कोडरमा। अंतर जिला अन्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला महिला टीम मंगलवार को कोडरमा स्टेशन से बोकारो के लिए रवाना हुई। यह महिला क्रिकेट टीम बोकारो में झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में झारखण्ड के विभिन्न जिलों की टीमों के साथ मैच खेलेगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह ने बताया की जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिले की महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिए पिछले कई वर्षो से लगातार प्रयास जारी था, जो इस वर्ष जाकर सफल हुआ। जिस कड़ी में पिछले वर्ष झारखण्ड पब्लिक स्कूल सहित जिले के लगभग सभी स्कुलों से टीम गठन को लेकर सहयोग मांगा गया, जिसमें केवल झारखण्ड पब्लिक स्कुल के प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान ने विशेष रूप से रूचि दिखाते हुए विधालय के शिक्षक राजू रंजन सिन्हा को इस कार्य में लगाया और उसका परिणाम सामने है। जिले की पहली महिला क्रिकेट टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेलने बोकारो प्रस्थान कर रही है। जिसमें झारखण्ड पब्लिक स्कुल की बारह और उत्क्रमित उच्च विधालय इन्दरवा देहाती की तीन छात्राएं शामिल हैं।
इस अवसर प्राचार्य ने पूरी टीम को आगामी मैचो में जीत की अग्रीम बधाई व शुभकामनाएं दी। मौके पर साजिया तरन्नुम, राजू रंजन सिन्हा, रामलाल दास, निरज कुमार, मुकेश प्रसाद, गौरीशंकर, मो. दानिश, विकाश कुमार, साजदा बानो, सिफत आरा, नीलु मुस्कान, युवराज राम सहित सभी बच्चों ने पूरी टीम को बधाई दी।