कोडरमा। कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में विगत 10 वर्षों से आत्मनिर्भर, विकसित और विश्वगुरु भारत बनाने की विकास यात्रा अनवरत जारी है। यह विकास यात्रा निर्बाध जारी रहे और इसकी दिशा में कोई भटकाव न आये, इसके लिए मोदी जी का प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरुरी है।
आसन्न चुनाव में एक बार फिर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेकर मोदी जी एक नए बनते, बदलते, तेज गति से आगे बढ़ते भारत के निर्माण में संलग्न होंगे। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पिंडारो, कोनहरा कला, सलैया, बुचई, तुइयो, मधुबन, बेड़ोकला, जमसोती, बनगांवा, मनैया, जतघघरा, तिलोकरी आदि गावों में जनसम्पर्क के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने यह बातें कहीं। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में दो विचारधारायें काम कर रही हैं। एक भाजपा और मोदी जी की रचनात्मक सोच वाली विचारधारा है जो देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलाकर, प्राचीन समृद्ध भारतीय संस्कृति-परम्परा की पुनस्र्थापना को प्रतिबद्ध है।
दूसरी ओर वामपंथियों और उनके वैचारिक उधार पर चलनेवाली पार्टियों की विध्वंसक विचारधारा है जो भारतीय मूल्यों, वैचारिक विरासत और सांस्कृतिक गौरव का दमन करना चाहती है। तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से विकास को अटकाना-भटकाना और लटकाना चाहती है। जनसम्पर्क के क्रम में ही अन्नपूर्णा देवी वर्ष प्रतिपदा और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कई अनुष्ठानों में शामिल हुई।