सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाचक में पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे अभियुक्त के घर का कुर्की जप्ती किया। फरार अभियुक्त नौवाचक निवासी अजय ठाकुर पिता जवाहर ठाकुर के खिलाफ सतगावां थाना में कांड संख्या 12/17 धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तब से आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी के घर में सरेंडर करने को लेकर पूर्व में इश्तेहार चिपकाया गया था, इसके बावजूद भी वह सरेंडर नहीं किया।
न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की जप्ती करने का आदेश का पालन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद के समक्ष घर की कुर्की जप्ती की गई। जिसमें किवाड़, खटिया, बक्शा, आदि को उखाड़ एवं उठाकर थाना लाया गया। कुर्की जप्ती में एसआई कार्तिक सिंह मुंडा, एएसआई के. कृष्णा राम, चंदन कुमार, मनोज कुमार व स्थानीय चैकीदार के आलावे पुलिस के जवान मौजूद थे।