कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं श्री अरबिंदो योगा एंड नाॅलेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आॅनलाइन योगा एंड मेडिटेशन सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. मृदुला भगत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर किया, साथ ही श्री अरबिंदो योगा एंड नाॅलेज फाउंडेशन के निदेशक किरण बाला, प्रोजेक्ट समन्वयक भूमिका दांगे एवं मुख्य वक्ता डाॅ. प्रेम लाल पटेल, अंतराष्ट्रीय चिकित्सक का परिचय कराया।
उक्त कार्यक्रम में डाॅ. किरण बाला ने कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रशिक्षुओं को योगा एवं मेडिटेशन की महता से अवगत कराया। बतौर मुख्य वक्ता डाॅ. प्रेम लाल पटेल बैचलर ऑफ नैचुरोथेरेपी एंड योग विज्ञान रायपुर, छत्तीसगढ़ ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योगा एवं मेडिटेशन की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए महत्त्वपूर्ण योग कपाल भारती, वज्र आसन, अलोम विलोम, राजयोग, भक्तियोग, हठयोग, मंत्रयोग आदि के विशेषता को बताया। वहीं महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योगा एवं मेडिटेशन से सम्बन्धित विभिन्न क्रियाकलापों से अभिभूत कराते हुए दैनिक जीवन में योग एवं मेडिटेशन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बीएड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु अंगुरी खातून, दिलीप साव, इफ्तेकार अंसारी, लक्षमण कुमार, महिमा बग्गा, मुकेश दास, राखी कुमारी, रिंकी कुमारी, पुनम कुमारी, नूतन कुमारी, मो. सम्मीउल्ला, राहुल कुमार, सागर कुमार, सीमा जोजो आदि ने प्रतिभाग किए।