मुंबई : आज का आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मेजबान मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता और आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी की ये इस सीजन पांचवीं हार है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। काफी हद तक ये फैसला सही साबित हुआ, लेकिन आखिर में दिनेश कार्तिक ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली।
आरसीबी ने इस मैच में 196 रन बनाए और जीत के लिए मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इसे मुंबई ने ईशान और सूर्या के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 9वें स्थान पर है और मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में हीरो तो कई थे, लेकिन असल हीरो जसप्रीत बुमराह थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस रनों वालों विकेट पर भी 5 विकेट निकाले।
ईशान-रोहित के बीच हुई दमदार साझेदारी
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें विल जैक्स ने 12वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों कैच कराया।
सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 17 गेंदों में पचासा ठोका। स्टार बल्लेबाज ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले। उन्हें विजयकुमार विशक ने लोमरोर के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 23 रन की नाबाद साझेदारी हुई। कप्तान ने छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।