गिरिडीह । पचंबा थाना इलाका और गिरिडीह जमुआ रोड के रानीखावा गांव में बच्चों के मामूली विवाद में एक ही परिवार ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि छोटी गोतनी और उसके पति ने मिलकर बड़ी गोतनी कुंती देवी ( 48) की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी नरेश यादव ने मृतिका के पति पुरन मंडल के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, दोनों आरोपित पति पत्नी सुनीता देवी और रमेश मंडल फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। लेकिन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी भी कर रही है। जानकारी के अनुसार हत्या का कारण घर में लगा एक नल बना, जिसके कारण दोनों गोतनी का बेटा आपस में लड़ गया। इस दौरान जब मृतिका कुंती देवी ने अपने बेटे को डांटते हुए घर के अंदर जाने को कही। छोटी गोतनी सुनीता देवी के बेटे को भी डांटी, तो सुनीता देवी अपने कमरे से बाहर निकली।
इस दौरान दोनों में जमकर विवाद हुआ, इसके बाद सुनीता का पति रमेश मंडल भी बाहर निकला और भाभी से लड़ना शुरू कर दिया। इसी क्रम में दोनों ने मिलकर कुंती देवी को जमीन पर पटकते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मौके पर ही कुंती देवी की मौत हो गई। घटना के वक्त मृतिका के पति पुरन मंडल के घर से बाहर काम से गए हुए थे।इसी बीच यह घटना हुआ।