दुमका। झामुमों नेत्री के चोरी हुई सुमो गोल्ड कार बिहार से बरामद करते हुए मुफस्सिल पुलिस तीन चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के पाड़ा थाना क्षेत्र के अनारा गांव निवासी विजय बाउरी है। जिसका वर्तमान पता धनबाद जिले के अलकडीहा ओपी थाना क्षेत्र के पारबांध गांव है। जो बीसीसीएल कोल कंपनी, धनबाद का कर्मी है। दूसरा आरोपी धनबाद जिला के ही तीसरा थाना क्षेत्र के एमओसीपी, न्यू क्लोनी अलकडीहा गांव निवासी प्रिंस कुमार एवं कुईया कोइलरी, दुर्गा मंदिर निवासी अभिषेक राज शर्मा है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चौथा आरोपी तिसरा थाना क्षेत्र के कुईया कुल्हरी निवासी भोलू महतो अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ, सदर मो नूर मुस्तफा ने मुफस्सिल थाना परिसर में दी। उन्होंने बताया कि बीते 7 अप्रैल को थाना क्षेत्र के कुरूवा से रेखा दास की वाहन चोरी हुई थी। लगातार चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मामले के छानबीन के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस धनबाद से करने में सफल हुई। चोरों के निशानदेही पर पुलिस चोरी हुई सुमो गोल्ड कार बिहार के पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफल हुई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारा कि पूजा करने दुमका पहुंचने के दौरान खड़ी गाड़ी चोरी कर लिया। संभवतः चोरी की गई वाहन को बिहार में शराब तस्करी में इस्तेमाल करने की योजना थी। पुलिस एक अन्य हुंडई कार को जप्त किया है। जिसका इस्तेमाल घटना को प्रयुक्त करने में किया गया था। पुलिस आरोपियों के पास से दो कार, एक चाभी और आरोपियों के मोबाईल को जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जल्द ही एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी का पुलिस दावा की है।