कोडरमा। समाहरणालय परिसर में बीते बुधवार से जारी अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बताते चले कि तिलैया थाना कांड संख्या 103/23 के नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर भंडरवा निवासी मृतक प्रदीप यादव के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बीते बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे।
शनिवार को पुलिस अधिक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम और तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा आवश्यक पहल कर, एक माह के अंदर कांड का निष्पादन करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद धरना में शामिल लोगों ने धरना को समाप्त किया। मौके पर कृष्णा सिंह घटवार आदि मौजूद थे।गौरतलब हो कि बीते 15 अप्रैल को झुमरीतिलैया के एक होटल के सामने करमा भंडरवा निवासी प्रदीप यादव का शव बरामद किया गया, मामले को लेकर मृतक की पत्नी सरिता देवी ने तिलैया थाना में कांड संख्या 103/23 में हत्या का मामला दर्ज करते हुए, 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।