हजारीबाग। जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को पक्षकारों की सुविधा के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में सुलह के आधार पर कुल 54 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 20 लाख 69 हजार 775 रुपये की राशि पर सहमति बनी।
विशेष लोक अदालत में शनिवार को कुल 448 मामलों को सुलह समझौता के लिए रखा गया था। इस दौरान बैंक लोन रिकवरी के 9 मामले, सुलहनीय आपराधिक तीन मामले, बिजली के चार मामले, चेक बाउंस के चार मामले और सबसे अधिक बीएसएनएल के 34 मामलों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति से की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार लोगों की सुविधा के लिए काम कर रहा है। इस तरह के कार्यक्रम हमेशा लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने इस लोक अदालत में शामिल सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, कोर्ट कर्मचारियों और पक्षकारों को प्रति अपना आभार जताया है।