WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से डीसी माधवी मिश्रा एवं एसपी पीयूष पाण्डेय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 1080 सीएफटी बालू, 11.800 टन कोयला जब्त की गई। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक हाईवा, 4 ट्रैक्टर, 7 मोटरसाइकिल एवं 13 साइकिल भी जब्त किए गए। अवैध खनन में संलिप्त 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी ने मालवाहक वाहनों का भी अभियान चलाकर औचक जांच की। जांच के दौरान अवैध ढुलाई में संलिप्त दर्जनों वाहन मालिक व चालक पर सुसंगत धाराएं प्रत्यारोपित करते हुए कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।