चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा में सोमवार को जैक 10वीं व 12वीं परीक्षा 2024 के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला समेत कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।
मौके पर दसवीं में टाॅप तीन पहला सुमन कुमारी 470, दूसरा कृतिका भारती 467 तथा तीसरा उज्ज्वल पंडित 464 अंक, वहीं 12वीं विज्ञान में पहला सूरज कुमार 446, दूसरा नीतीश कुमार राज 440 एवं तीसरा काजल कुमारी 439, शिल्पी कुमारी 439 व बंटी कुमार यादव 439, वहीं 12वीं वाणिज्य में पहला हिमांशु कुमार 418, दूसरा सुहानी कुमारी 397 एवं तीसरा स्वाति कुमारी 395 तथा 12वीं कला में पहला मिलन कुमार रजक 435, दूसरा अमित पासवान 425 एवं तीसरा सत्यम कुमार 418 सभी मेघावी सफल छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक की ओर से प्रशस्ति पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा ईवीएम मशीन बनाकर 20 मई को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं श्री शुक्ला ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैट्रिक व इंटर के साइंस, आटर्स व काॅमर्स के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन किए हैं। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश पासवान व राकेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर शिक्षक धनंजय कुमार उपाध्याय, विजय नंदन यादव, पंकज कुमार, जयप्रकाश पासवान, रंजीत कुमार, राकेश शुक्ला, निशी सागर, राम अवतार कुमार, प्रियंका शर्मा, मोनू तिवारी, अजीत कुमार, वंदना बाला, प्रबंधन समिति अध्यक्ष बाल गोविंद स्वर्णकार, मुन्ना दुबे, बबीता कुमारी, मनोज कुमार रजक सुमेत कई लोग मौजूद थे।