कोडरमा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जनता का हक लूटकर अपनी तिजोरी भरनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की तो पकड़े जाने के डर से सारे चोर इकट्ठे हो गए हैं और निराधार आरोपों से चैकीदार नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे हैं। झारखण्ड तो लूट का केंद्र बन गया है जहां कांग्रेस, झामुमो और राजद का मतलबपरस्त गठबंधन पिछले 5 साल से सत्ता में है। भाकपा माले जैसी पार्टियां लूट में हिस्सेदार बनने के लिए इस जनविरोधी सरकार का समर्थन कर रही हैं। अब जबकि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं तो इनके यहां से रह रहकर नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। रकम इतनी बड़ी होती है कि नोट गिननेवाली मशीनें जवाब दे देती हैं। जनता सबकुछ देख और समझ रही है और इन्हें सबक सिखायेगी। मरकच्चो में जनसभा को संबोधित करने आई अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पूरे देश में छाती पीट पीटकर कह रहे हैं कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन पूरा देश देख रहा है कि जांच एजेंसियां जहां जहां हाथ डालती हैं, वहीं नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। आज तो हद हो गई, मंत्री के निजी सचिव के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। इससे पहले एक राज्यसभा सांसद और इनसे जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इसके बाद भी अगर ये कहते हैं कि मोदी जी विरोधियों को निशाना बना रहे हैं तो जनता कह रही है कि मोदी जी ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाकपा माले का चरित्र भी उजागर हो गया है। भाकपा माले चोरी में हिस्सेदार है और इसीलिए अपनी परम्परा तोड़कर एक भ्रष्ट सरकार का समर्थन कर रही है। भाकपा माले को स्पष्ट करना चाहिए कि नोटों की बरामदगी पर उसका क्या स्टैंड है और अगर वह कोई स्टैंड नहीं लेती तो उसे बताना चाहिए कि इस संगठित लूट में उसका हिस्सा कितना है।
मरकच्चो की जनसभा को झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करनेवाले थे। मगर खराब मौसम के कारण वे बोकारो से नहीं आ सके। हालांकि खराब मौसम के बावजूद स्थानीय जनता भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर डटी रही। जनसभा में कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव, रामचंद्र सिंह, अनूप जोशी, अभिमन्यु प्रसाद, रमेश सिंह, नितेश चंद्रवंशी, शिवलाल सिंह, बेदु साव, राजकुमार यादव, बिजय यादव, मनोज कुमार झुन्नू, रमेश हर्षधर, सुनील सिन्हा, सुरेन्द्र यादव, अरशद खान आदि मौजूद थे।