कोडरमा। जी.एस. पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आगामी 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित कर भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
जागरुकता अभियान के दौरान बच्चों के बीच विद्यालय परिसर में आम चुनाव करवाया गया। जिसमें बच्चे लोकतांत्रिक प्रणाली तथा चुनाव परक्रियाओं को समझें साथ ही साथ मताधिकार और एक-एक वोट की महत्व को समझें। तत्पश्चात विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर निदेशक नितेश कुमार, उपनिदेशक नीरज कुमार, प्राचार्य प्रतिमा कुमारी, सोनी चंदन, इलियास अंसारी, केके पाठक, गुलाबचंद शाह, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सभी बच्चे शामिल थे।