कोडरमा। सिविल सर्जन सभागार में सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि डेंगू मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकनेवाले कपड़े पहनें।
जिन क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप अधिक है, उन क्षेत्रों में जाने से पहले अपनी त्वचा पर मच्छर रोधी क्रीम का प्रयोग करें। मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़की तथा दरवाजे पर जाली लगवायें। डेंगू बुखार के उपचार के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। अगर डेंगू के लक्षण दिखाई दें, तो तुरन्त अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सदर अस्पताल में चिकित्सकों से सम्पर्क करें। वहीं जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है और इसका कोई विशेष इलाज नहीं है, डेंगू के लार्वा एवं मच्छर घर में या घर के आसपास जमे हुए साफ पानी जैसे फ्रिज, बंद पड़े कूलर, टूटे-फूटे बर्तन, नारियल के खोपड़े, टायर, फूलों के गमले इत्यादि में पनपते हैं, इसलिए अपने घर के आस-पास या इन सभी चीजों में बरसात का पानी जमा नहीं होने दे।
वहीं उन्होंने बाजार में टायर की दुकानों एवं नारियल पानी बेचने वालों से अपील किया कि इन चीजों को यत्र तत्र ना फेंके तथा उसमें बरसात का पानी जमा नहीं होने दें। वहीं डीपीएम महेश कुमार ने बताया गया कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है, साथ ही अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम गोष्टी का आयोजन कर लोगों को इससे बचाव से संबंधित विशेष जानकारी दिये जाने की बात कही। मौके पर डाॅ शरद कुमार, शंभू कुमार, ललन कुमार राणा, अविनाश आनंद, विवेकानंद शर्मा, शंकर कुमार, सुनील कुमार पंडित, मुकेश राणा, सिद्धांत ओहदार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।