कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ़ एजुकेशन में सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी, रिसोर्स पर्सन डाॅ. सुमित दत्ता एवं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत सहित महाविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वहीं रिसोर्स पर्सन डाॅ. सुमित दत्ता को महाविद्यालय द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डाॅ. मनीष कुमार पासवान द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। वहीं रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रथम दिन मानसिक स्वास्थ्य के विविध घटक एवं उनके उपयोगिता एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं योगदानों सहित मानसिक संतुलन पर विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। वहीं उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से हमारे अंतर्निहित विविध शक्तियां क्रियाशील एवं सृजनशील होती है, हमें सदैव मानसिक स्वास्थ्यता पर विशेष तौर पर ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है। वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने मानसिक स्वास्थ्य की महता एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी साझा की।
मौके पर खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, सौरभ शर्मा, अनिल दास, सीताराम यादव, डाॅ. रविकांत तिवारी, डाॅ. पुजा कुमारी, पवन कुमार, गौतम कुमार, अवधेश कुमार यादव, स्वर्ण सिंह, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद थे।