पूर्वी चंपारण। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए फल लदे पिकअप से 1385 लीटर विदेश शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उक्त कारवाई जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा चौक के समीप की गयी।
इस सबंध बताया गया कि मघ निषेध इकाई पटना से गुप्त सूचना मिली कि कुछ कारोबारी फल व्यवसाय की आड़ में शराब की खेप ला रहे है।सूचना के आलोक में एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए शक के आधार पर छपवा चेक पोस्ट पर बेतिया की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रोका गया और जब जांच की गई तो फल के कार्टन में शराब की बोतलें बरामद किया गया।
इस सबंध में पिकअप को जब्त कर चकिया थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी कुंदन कुमार साह को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में एएसपी शिखर चौधरी सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार,एसआई जवाहर प्रसाद व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।