पूर्वी चंपारण। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खोखरा चौक से दक्षिण तीनमुहानी पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए तीन को देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लाल रंग अपाची बाईक जिसका नम्बर बीआर 05एएल 2499 रोक पर चार युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे ।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस की गाडी देख अपराधी भागने लगे ।पुलिस ने दौडक कर तीन अपराधी को पकड़ लिया।जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहे ।वही पकडे गए अपराधियो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतुस ,तीन मोबाइल व एक अपाची बाईक बरामद किया ।
इन अपराधियों में राधेश्याम कुमार, बिट्टू कुमार, अंजनी कुमार शामिल है ।उक्त सभी अपराधी थाना क्षेत्र के पकडी दीक्षित के बताए जा रहे है ।वही थाना क्षेत्र के वृंदावन पंचायत के चंदन कुमार भागने मे सफल रहा ।
इस संबध मे थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया की पकडे़ गए तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । वही फरार अपराधी को पकडने के लिए छापेमारी की जा रही है । छापेमारी टीम मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिह ,पुअनि जितेन्द्र कुमार ,एव सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।