WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरखा नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे नदी के किनारे से एक युवक का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवक के गले में रस्सी बंधी हुई मिली है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आसपास के लोगों से शव की शिनाख़्त करने पर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की।