बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि मोहाली एयरपोर्ट पर सीएआईएसफ़ की महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ा मारा। कंगना गुरुवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली आ रही थीं। उन्होंने कहा, “सुरक्षा में लगे कर्मी अगर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ये ठीक नहीं है।”
कुलविंदर कौर नाम की महिला का कहना है कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान जो बयान दिया था उससे वो नाराज़ हैं।
कंगना की टिप्पणी पर मारा थप्पड़
किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं को सौ-सौ रुपये लेकर बैठने वाली बताया था। उस वक़्त जब इसने बयान दिया था तब किसान आंदोलन में उनकी माँ बैठी थी। इसी वजह से कुलविंदर कौर”महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ा मारा था ।
किसान नेता है कुलविंदर कौर का भाई
कुलविंदर कौर का भाई शेर सिंह किसान नेता है और किरती किसान यूनियन का जिला संगठन सचिव है। सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई वाली यूनियन से जुड़ा है। शेर सिंह ने बताया कि कंगना की धरने दौरान माताओं व बहनों पर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय और अपमानजनक थी, जिसकी कभी किसी नेता ने भत्सना तक भी नहीं की थी।
कौन है कुलविंदर कौर?
कुलविंदर कौर ने साल 2009 में सीआईएसएफ़ जॉइन किया था। साल 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उनके पति भी इसी हवाईअड्डे पर काम करते हैं। कुलविंदर पंजाब के कपूरथला ज़िले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। वो यहाँ के थाना तलवंडी चौधरिया के गाँव माई वाल की रहने वाली हैं।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेर सिंह ने कहा है कि कुलविंदर पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं। शेर सिंह के मुताबिक कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में ही हैं। उन्होंने इस बात का दावा किया कि सुरक्षा जांच के दौरान कुलविंदर और कंगना रनौत के बीच बहस हुई थी।
उन्होंने कहा, “आज परिवार से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई। हमें भी मीडिया के ज़रिए जानकारी मिली। जांच में जो भी सामने आएगा वह हमें स्वीकार्य है।”