झुमरीतिलैया (कोडरमा)। बकरीद को लेकर बकरों का बाजार सज गया है। बकरीद का आखरी बाजार कोडरमा प्रखंड परिसर में अवैध तरीके से लगाए जा रहे बकरों का बाजार में खरीदार भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बकरीद में अब बिलकुल समय ना होने के चलते बकरों की खरीदारी में भी तेजी आ गई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बकरों की कीमतों में तकरीबन 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। यहां शेरा सवा लाख तक का तो सुल्ताना 90 हजार का है। बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बकरा मंडी में अलबरी, तोतापरी, बरबरी नस्ल समेत देसी बकरा बेचे जा रहे हैं। लोग रोजाना बकरे खरीदने पहुंच रहे हैं और अपने हैसियत के मुताबिक छोटे बड़े हर साइज के बकरा खरीद रहे हैं। इस हाट में डोमचाच, मरकच्चो, बिरनी, झुमरा, नवादा के व्यापारी बकरों को बेचने आते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार बकरों की कीमत बढ़ गई है। जो बकरा पहले 15 से 20 हजार में मिलता था, उसकी कीमत बढ़कर अब 25 से 30 हजार हो गई है। झुमरीतिलैया में मुख्य रूप से मुहम्मद अल्लाउद्दीन उर्फ आलो ब्लाॅक रोड में एवं शाहबाज कुरैसी भादोडीह ये दोनों व्यापारी अपने दुकान से ही बकरों का बिक्री करते है। वहीं शाहबाज कुरैसी की माने तो इन्होने इस बार तोतपारी नस्ल के 90 हजार से 80 हजार और 60 हजार रूपये के बकरे भी बेचे हैं। इस शहर में पहली बार इतना ऊंचा दाम का बकरा का खरीदारी हुआ है।
इधर पुरे जिले में ईद उल अदह की नमाज को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं, तमाम मस्जिद और ईदगाह सजकर तैयार हैं। नमाज सुबह 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक लगभग सभी जगहों पर अदा कर ली जाएगी, जलवाबाद, दर्जीचक, छतरबर, बारा टोला, असनाबाद, झोलपो, भादोडीह, सुभाष चैक, माइका नेट एवं गुमो शामिल हैं।