खबर मन्त्र संवाददाता
कतरास। बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कतरास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानेदार असित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन मो शहाबुद्दीन ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया।मौके पर उपस्थित जनों ने अपना विचार भी व्यक्त किया. बैठक में थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, हरि प्रसाद अग्रवाल, मासूम खान, कमलेश सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, महेश पासवान, चुन्ना यादव, सरदार बलवीर सिंह, रघुनाथ हजारी, श्यामाकांत गुप्ता, उदय वर्मा,सुरेश अग्रवाल, जियाउल हक, प्रिंस शर्मा, नवदीप गुप्ता आदि मौजूद थे.
जोगता थाना में शांति समिति की बैठक थानेदार राजेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. संचालन समाजसेवी मोहम्मद शकील अहमद ने की।मौके पर थानेदार राजेश कुमार ने पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने सरकारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी. बैठक में शकील अहमद, भोला राम, सुदर्शन सिंह, रामेश्वर राम, रूस्तम अंसारी, मो. अनसारुल, मुन्ना, अनुज सिन्हा, मुकेश गुप्ता, मजहर अंसारी, मोहन लाल नोनियां, जावेद अंसारी, मंगल चौहान, निर्मल कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
चरकुंडा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मैथन। चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बकरीद पर को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को फलैग मार्च पास्ट निकाला गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस मार्च फास्ट निकाल कर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की। बकरीद पर क्षेत्र में शांति बनाए रखें। चिरकुंडा के सोनार डंगाल, नीचे बाजार, कादिर मुहल्ला, झरिया पाड़ा, फकीर मुहल्ला, कुमारधुबी, मुंडाधौड़ा, कुमारधुबी स्टेशन रोड गया। बकरीद को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निदेर्शानुसार कार्य किया जा रहा है।
बाघमारा थाना में प्रभारी चिरंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में पुलिस जन सहयोग समिति का मीटिंग बकरीद के त्योहार निमित्त किया गया. प्रमुख रूप से त्योहार को लेकर बिशेष जानकारी से प्रभारी ने सभी को अवगत कराया. बाघमारा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई मिलकर हर त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से बनाते हैं।उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जायेगी. अफवाह पर ध्यान ना दे. अफवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जायेगा ।किसी तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना देने की अपील की ।
मौके पर अवर निरीक्षक मनोज पांडेय, सुमन पांडेय, बीस सुत्री अध्यक्ष लगनदेव यादव, तबरेज अंसारी, टीपी पांडेय, इंदल यादव, बब्लू अंसारी, मो. असरफ मिराज खान, गोपाल मिश्रा, मो.सनावर, मो. फरवेज, मो. सलीम, पपने आलम, आसिफ खान, पोरेश चौबे, सुरेश चौहान, अक्षत पांडेय, विपिन पांडेय, गोपाल चंद्र गोप, वैजनाथ यादव, उप मुखिया शिव कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, चंदन मिश्रा, पप्पू सिंह, पंसस सुरेश रजक, संजय पांडेय, केशव पासवान, इंदल यादव, बब्लू अंसारी, मो. असरफ मिराज खान, गोपाल मिश्रा, अरविंद दूबे, धनेश्वर ठाकुर, विशु रवानी, सुरेश मरांडी, सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप, सतीश राय, राधा देवी, अनिता देवी, सत्यनारायण पांडेय, ललिता देवी, शिवशंकर यादव, सौखी मांझी, लखीन्द्र महतो, गौपाल महतो, महेन्द्र रवानी आदि मौजूद थे।