कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 19वीं क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। 26 जून से 28 जून तक चले उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ, गिरिडीह और चतरा के पुलिस के जवानों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरे प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन का खिताब कोडरमा पुलिस टीम को दिया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीआईजी सुनील भाष्कर ने विभिन्न प्रतियोगिता के सफल विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीआईजी श्री भाष्कर ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस का काम तनावपूर्ण होता है, ऐसे में तनावों को दूर करने, पुलिस को फिट, अनुशासित तथा तनावमुक्त रखने के लिए हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
इस वर्ष कोडरमा पुलिस टीम को प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेवारी दी गयी, जिसे कोडरमा की टीम ने गम्भीरतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बेहतर तरीके से प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उतरी छोटानागपुर प्रमण्डल के सभी पांच जिलों के खिलाड़ियों ने अनुशासित ढंग से खेल भावना के साथ उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेल खेलने से न केवल हम शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं बल्कि तनावमुक्त जीवन जी सकते है। इसके अलावे खेल हमारे अंदर टीम भावना को जागृत करता है, वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अब राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के अलावे हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, रामगढ़ जिले के एसपी, डीएसपी आदि मौजूद थे।
इन विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सफल प्रतिभागियों को डीआईजी सुनील भाष्कर और उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत अन्य अतिथियों के द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमे फुटबाॅल और वालीबाॅल प्रतियोगिता में सफल विजेता टीम कोडरमा जबकि उप विजेता हजारीबाग को शील्ड दिया गया। वहीं कबड्डी में विजेता टीम रामगढ़ और उप विजेता हजारीबाग, हैंडबाॅल और बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में विजेता टीम हजारीबाग और उप विजेता टीम गिरिडीह रहा। वहीं ओवरआॅल चैंपियन का शील्ड कोडरमा टीम को दिया गया।