कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार एंटी मलेरिया पर सफल वर्कशाॅप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा द्वारा अंडरस्टैंडिंग मलेरिया एवं डेंगू पर पीपीटी के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की बी.एड.सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी एवं शिफा नूरी द्वारा मलेरिया एवं डेंगू जैसे खतरनाक रोग से होने वाली क्षति उसके लक्षण एवं कारण सहित समाधान एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि मलेरिया एवं डेंगू जैसे अंदेशनाक रोग से बचने के लिए हमें अपने आस पास के क्षेत्रों को सदैव साफ एवं स्वच्छ रखना है।
मौके पर डाॅ. रविकांत तिवारी, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, डाॅ. पवन कुमार, डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय, डाॅ. पुजा कुमारी, राहुल कुमार मोदी, सागर कुमार, सूरज कुमार, अंगूरी खातून, बैजनाथ महतो, अजीत यादव, मुरली यादव, निरंजन कुमार, निशा कुमारी, सीमा जोजो, इफ्तेकार अंसारी, राजकुमार गुप्ता, सदाकत अंसारी, श्वेता कुमारी रजक, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, रेनू कुमारी, पुजा कुमारी, उमा कुमारी, शीतल मोदी, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी, सुचित कुमार, दीपक कुमार पांडेय, चुन्नु कुमार, रोहित कुमार, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार आदि लोग मौजूद थे।