कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरनगर में एक घर में घुसकर चोरी करने के मामले में जलवाबाद निवासी 19 वर्षीय अब्दुल रहमान खान उर्फ अरमान खान उर्फ बंगाली पिता अरशद खान को कोडरमा पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर नौ मई को कोडरमा थाना 92/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर निवासी सुधांशु राय पिता स्व सचिन राय कोडरमा थाना में आवेदन देकर बताया था कि अब्दुल रहमान खान उर्फ अरमान खान उर्फ बंगाली पिता अरशद खान मेरे घर में घुसकर मेरी मां का जेवर (नाकबाली) जिसकी कीमत तीस हजार रुपया है और पंद्रह सौ रुपया नगद चुराकर फरार हो गया था।
वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि इस आरोपी युवक के विरुद्ध पहले भी मामला दर्ज है। वहीं इसके खिलाफ कई दिनों से शिकायत भी मिल रहा था कि थाना क्षेत्र में कई घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। वहीं आवेदन मिलने के बाद उक्त युवक पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।