कोडरमा। वज्रपात की चपेट में आने से बीते दिनों तिलैया बस्ती के दो बच्चों की मौत होने पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की टीम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की। बतादें की बीते दिनों बज्रपात के कारण दलित समुदाय से आने वाले झुमरीतिलैया के वार्ड नंबर 4 निवासी राजू दास के पुत्र आयुष कुमार और गाजो दास के पुत्र उमेश कुमार की मौत हो गयी थी। घटना के बाद राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की टीम ने पीड़ित परिवार को ढांढस दिलाई थी। वहीं शनिवार को चतरा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह कोडरमा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव कार्यालय की टीम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर आर्थिक मदद दी।
वहीं मृतक के परिजनों को भविष्य में हरसंभव मदद का भरोशा दिया। वहीं राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव की टीम ने बताया कि संकट की घड़ी में राजनीति से बड़ा मानवता होती है। समाज में इंसान को इंसान ही काम आता है। उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी और आम दिनों के लिए सुभाष प्रसाद यादव का दरवाजा हमेशा खुला है। उन्होंने कहा कि राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने गरीबों और जरूरतमन्दों की मदद के लिए हरसंभव मदद का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरत मंद की सेवा ही सुभाष प्रसाद का उद्देश्य है।
मौके पर शिवपुजन कुमार, घनश्याम तुरी, महेश यादव, रघुनाथ दास, रामबच्चन यादव, विजय यादव, मो. मुबारक समेत पीड़ित परिवार और वार्ड नंबर 4 के आम नागरिक मौजूद थे।