मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड स्थित देवीपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया बेदु साव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक का संचालन मरकच्चो मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर सिंह रिंकू ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य अविलम्ब किया जाए। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष बेदू साव ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य पंचायत के प्रतिनिधि ही कर सकते हैं।
पंचायत जनप्रतिनिधि के बिना कोई भी योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकती है। वहीं सर्वसम्मति से कहा गया कि प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मियों के उदासीन रवैया के कारण विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाएं लंबित पड़ी है। वहीं मुखिया संघ ने सर्वसम्मति से सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना में कर्मियों की मनमानी रवैये पर अंकुश लगाने तथा अबुआ आवास के लिए बालू उपलब्ध कराने की भी बात कही गयी। वहीं बिरसा सिंचाई व पंचायत कार्यकारिणी द्वारा पारित राशन कार्ड की सूची जो दी गई थी उसे अविलंब स्वीकृत करने, लंबित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की बात कही गयी। वहीं मुखिया संघ ने मुखिया का मानदेय कम से कम 25 हजार रूपया प्रति माह करने की बात कही।
मुखिया संघ ने यह भी कहा कि उपरोक्त बिंदुओं पर जनहित के लिए सुनवाई व स्वीकृत नहीं किया गया तो बाध्य होकर मुखिया संघ आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। बैठक में मुखिया रंजीत कुमार सिंह, केदार यादव, टिपन पांसी, विजय यादव, बसंत साव, सुभाष यादव, दशरथ यादव, रविंद्र गुप्ता, देवनारायण यादव, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र राय, राजेश पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।