कोडरमा। समारहणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सभी बैंको के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही तक सभी बैंको के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिले में कृषि के क्षेत्र में और सुधार लाने की आवश्यकता है। आगे सभी बैंको के समन्वयक को निर्देशित किया कि जिले का ऋण जमानुपात 41. 65 प्रतिशत है, उसे बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह ऋण जमानुपात के न्युनतम मान 40 प्रतिशत है। उन्होने ऋण जमानुपात को सुदृढ़ करने के लिए सभी बैंको को बैठक करने के लिए निर्देशित किया।
ततपश्चात उपायुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडीट कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि, डिजिटली इनेबल्ड मार्केट प्लेस की भी समीक्षा की एवं और तेजी लाने को कहा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंको के समन्वयकों को निर्देशित किया कि साइबर धोखा-धड़ी के प्रति आमलोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन कर आमजनों को जागरूक करें।
बैठक में डीडीसी ऋतुराज, सहायक महाप्रबंधक आरवीआई, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, सभी बैंको के जिला समन्वयक, डीडीएम नाबार्ड, जिला सहकारिता पदाधिकारी, निदेशक आरसेटी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग सह कोडरमा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मतस्य विकास पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, निदेशक आत्मा समेत संबंधित लोग मौजूद थे।