कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय के प्री-प्राइमरी के छात्रों के लिए येलो कलर-डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनकी रचनात्मकता और कौशल को विकसित करते हुए पिले रंग को पहचानने तथा पिले रंग से सम्बंधित विषयों पर उनका मार्गदर्शन करना था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा एलकेजी के छात्र हर्ष एवं ग्रुप के द्वारा येलो ग्रुप गान प्रस्तुत किया। कक्षा यूकेजी के छात्र शिवांश कुमार ने सूर्यमुखी बनकर रोल प्ले किया एवं छात्रा कयरा ने केला बनकर रोल प्ले किया।
कक्षा नर्सरी के छात्रों ने आम फलों का राजा है के ऊपर कविता प्रस्तुत किया। इसके अलावा पीले रंग की थीम से प्रेरित होकर ड्राइंग, पेंटिंग और शिल्प-निर्माण सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की पीला रंग खुशी, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों में इन मूल्यों को स्थापित करना है, उन्हें उत्साह और खुशी के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है।
वहीं प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की इस तरह के आयोजन हमारे छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं वे न केवल रंगों के बारे में सीखते हैं बल्कि इंटरैक्टिव और आनंददायक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक और संज्ञानात्मक कौशल भी विकसित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, शिक्षक नेहा बर्णवाल, अनु कपसिमे, काजल परवीन, अवेली बरनवाल, सारिका देवी आदि मौजूद थे।