रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर राहुल गंझू के सक्रिय सदस्य ने रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाला नक्सली नाबालिग है। वह रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के रहने वाला है। आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सीआरपीएफ 133 बटा और रांची पुलिस के समक्ष सोमवार को नाबालिग नक्सली ने सरेंडर किया। उस पर बुढ़मू में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट ओर आईपीसी की विभिन्न धारा में मामला दर्ज है।
नाबालिग नक्सली ने सरेंडर करने के बाद बताया कि टीएसपीसी के जोनल कमाण्डर राहुल गंझू के जरिये पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के कारण वह संगठन में शामिल हुआ । संगठन में शामिल होने के बाद दस्ता सदस्यों के साथ सिरम, डमारू, आकतांग, लाहतु के जंगलों में भ्रमणशील रहा। इसी दौरान फरवरी 2024 में बुड़मू पेट्रोल पम्प के मालिक को धमकी दिया और चकमय में हवाई फायरिंग भी किया।
इस घटना में राहुल गंझू, विकम गंझू, रूबिलाल गंझू, छठु गंझू, हरिनाथ गंझू, छन्नु गंझू, अलमोद गंझू और मैं शामिल था। इसके कुछ दिनों के बाद पुलिस एवं हमारे दस्ता के साथ फायरिंग हुई, जिसमें हमारे साथी अलमोद, हरिनाथ गंझु और छन्नु गंझू पकड़े गये। हमलोग जान बचाकर भाग गए। सीआरपीएफ कमांडेंट अमित कुमार और डिप्टी कमांडेंट मूत्युजंय कुमार के समझाने पर सरकार के सरेंडर नीति से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया।