WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के एमएपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में गुमला विधायक भूषण तिर्की सहित छह आरोपितों से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। इनके आरोप गठन पर अदालत 12 जुलाई को सुनवाई करेगी। साथ ही अदालत ने 12 जुलाई को सभी आरोपितों भूषण तिर्की, फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा और रंजीत सरदार को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है।
मामले में सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से अपना पक्ष रखा। विधायक भुषण तिर्की ने इस मामले में डिस्चार्ज याचिका भी दाखिल की थी, जिसे अदालत में खारिज कर दिया था। घटना को लेकर गुमला थाना में दो दिसंबर 2016 को कांड संख्या 421/ 2016 दर्ज की गयी थी। इसमें नाजायज मजमा लगाकर रोड जाम करने की बात कही गयी थी।