WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बारियारडीह स्थित बिरहोर टोला में मंगलवार को स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां सिकल सेल एनीमिया, कुपोषण, हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप एवं मुधुमेह का जांच किया गया। जिसमें कुल 52 लोगों का सिकल सेल एनीमिया जांच किया गया। शिविर में आए हुए लोगों को सिकल सेल एनीमिया के बारे में लक्षण, इलाज व रोकथाम, बचाव का उपाय बताया गया। वहीं 33 बच्चों का कुपोषण की जांच एवं आयरन सिरप दिया गया।
वहीं 26 लोगों का उच्च रक्तचाप, 52 लोगों का हीमोग्लोबिन, 26 लोगों का मधुमेह जांच किया गया। मौके पर चिन्हित कर लोगों को आयरन एवं फाॅलिक एसिड का टैबलेट दिया गया एवं खान पान के व्यवहार के बारे में बताया गया। मौके पर सीएचओ रूपेश नारायण, एएनएम हीरामणि ज्योति, प्रतिमा कुमारी, एमपीडब्ल्यू मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।