कोडरमा। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्राचार्य संजय प्रसाद की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की पारंपरिक कार्यक्रम कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों हेतु ‘विद्या प्रवेश’ का आयोजन किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति मेघा भारद्वाज सम्मिलित हुई।
इस दौरान तिलक लगाकर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा उपायुक्त का अभिनन्दन किया गया, तत्पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं प्राचार्य ने अंगवस्त्र एवं हरित उपहार प्रदान कर औपचारिक रूप से उपायुक्त का स्वागत किया। उपायुक्त के द्वारा नवागंतुक प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों को बुकलेट, पेंसिल किट एवं अभिभावकों को पौधा भेंट देकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया गया। वहीं उपायुक्त ने केन्द्रीय विद्यालय की महत्ता से परिचित कराया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं प्राचार्य ने उपायुक्त के वक्तव्य पर प्रकाश डालते हुए निपुण भारत एवं जादुई पिटारा जैसे रोचक गतिविधियों से अवगत कराते हुए यह स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों के माध्यम से नवनिहालों के बहुमुखी प्रतिभाओं का विकास होता है, जिससे उनका संपूर्ण जीवन सुवासित होगा। विद्या प्रवेश कार्यक्रम के साथ-साथ उपायुक्त ने जल संरक्षण व अन्य विषयों पर बच्चों द्वारा बनाये गए माॅडल प्रस्तुति को भी देखा, सराहा एवं मार्गदर्शन भी दिया। इस कार्यक्रम से सभी अभिभावक एवं बच्चे काफी उत्साहित एवं प्रसन्न दिखे। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक समेत अन्य लोग मौजूद थे।