झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद किया। मुहर्रम की दसवीं तारीख को शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में भादोडीह, नवादा बस्ती, असनाबाद, झलपो, असना-इंदरवा, भंडरवा सहित दर्जनों अखाड़ा कमेटियों ने खूबसूरत व नकाशीयुक्त ताजिया एवं निशान के साथ लोगों ने लाठी डंडा और तलवार के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
अखाड़े पर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ शस्त्रों का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर मुहर्रम को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी चैकसी बरती गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे और दंडाधिकारी पूरे शहर का भ्रमण कर रहे थे, जबकि असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी हुई थी।
जुलूस में भादोडीह अखाड़ा कमेटी के अनवर उल हक, रिजवान कुरैसी, अबरार कुरेशी, शमीम आलम, चुन्नू मंसूरी, नईम आलम, नौशाद अख्तर, जाहिद हुसैन, मो. शब्बीर, गुलाम जिलानी, आरिफ अंसारी, मंजूर आलम समेत कई लोग शामिल थे।