सतगावां (कोडरमा)। हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम शांति, सौहार्द व भाईचारे के बीच सम्पन्न हुआ। मुहर्रम को लेकर बासोडीह व मोदीडीह अखाड़ों के द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में युवाओं के द्वारा परंपरागत हथियारों तथा लाठी, तलवार, फरसा आदि का शानदार प्रदर्शन किया गया। वहीं जुलूस में या अली या हुसैन और नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर के नारे लगे।
जुलूस बासोडीह जामा इमामबाड़ा से निकलकर प्रखंड के मुख्य मार्ग बासोडीह बाजार का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड तक गयी। जहां से पुनः उसी रास्ते से होते हुए रामडीह, नौवाचक होकर देर शाम करबला तक पहुंची, जहां ताजिया दफन किया गया। वहीं प्रखंड के रजघटी, जगनीडीह, शिवपुर, माधोपुर, बजनियां, डेबोडीह, राजाबर, अंगार, दोनैया समेत अन्य क्षेत्रों से भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। साथ ही जगह-जगह पर दंडाधिकारी नियुक्त किये गए थे।
वहीं थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपने दल-बल के साथ गश्ती करते दिखे। मौके पर मो. अजहर रब्बानी, मो.इकराम, मो. फकरुद्दीन, मो. सलीम, मो. नेयाज, मो. फैयाज आलम, मो. सैकुल मियां, मो. बुल्लू, मो. सफीक समेत अन्य लोग मौजूद थे।