WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत कटहाडीह, खेसकरी, सतडीहा, ककरचोली, रघुनियाडीह, गड़गी तेतरौन, परसाबाद सहित कई क्षेत्रों में मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण मनाया गया। स्थानीय जयनगर स्थित इमामबाड़ा से ताजिया उठाकर मस्जिद रोड, बेला मुहल्ला, हाजी मुहल्ला, थाना रोड होते हुए जयनगर थाना पहुंचा, जहां से लोग कर्बला के लिए रवाना हुए एवं कर्बला पहुंचकर ताजिया दफन किया गया।
मुहर्रम पर्व को शांति सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी भी मुस्तैद रहे। मौके पर रफीक खान, राजेश साहू, महेंद्र राम, कौसर खान, सागीर खान, शमशाद खान, तस्लीम खान, ताहिर खान, समीम खान, बाबू खान, निसार खान, सलीम खान, शहजाद खान, मुमताज अंसारी, आजाद अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।