कोडरमा। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय एएनएम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार और राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका अहम है, यह चिंता की बात है कि खुद को आधुनिक दिखाने के चक्कर में आज के युवा तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं, जबकि ये युवा देश के भविष्य हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों के सेवन से फेफड़े का कैंसर, डायबिटीज, लिवर कैंसर, हृदय रोग समेत अन्य गम्भीर रोग होने की प्रबल संभावनाएं होती है, ऐसे में हमसबों को मिलजुल कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।वहीं नोडल पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार ने कहा कि तम्बाकू मुक्त समाज बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आने की जरूरत है, ताकि युवा पीढ़ी को इसके लत से बचाया जा सके। वहीं जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने कोटपा एक्ट 2003 की विस्तृत जानकारी दिया।
साथ ही सदर अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बाबत विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर डाॅ. नीलमणि, गणेश दास, इंदिरा कुमारी, रेमिश हेम्ब्रम, सिद्धांत ओहदार, मुकेश राणा, शोभा कुमारी, मंजू कुमारी, प्रिया सिंह, रेखा कुमारी, अंजली तिर्की, फुलमनी होरो, उर्मिला सिन्हा समेत भारी संख्या में एएनएम आदि मौजूद थे।