WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। मुहर्रम पर्व के अवसर पर शोहदाए कर्बला काॅन्फ्रेंस का आयोजन ग्राम डुमरी में गुरुवार बीती रात को किया गया। जिसमें वक्ता गुलजारी नूरानी हसनैन राजा शाही सहित अन्य उलेमाओं ने कर्बला की किस्से बयां किये। वहीं मौलाना मुफ्ती अमीरुद्दीन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन मुल्क या हुकूमत के लिए जंग नहीं की, बल्कि इंसानियत के लिए ही खुद को कुर्बान कर दिया। इस जलसे का सफल आयोजन कमेटी के सदर समसुल अंसारी और सेक्रेटरी असलम अंसारी ने किया। मौके पर मिनहाज अंसारी, हाफिज अनवर, असगर अंसारी, गु