कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे तीन दिवसीय ’वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा 2024-25 के दूसरे दिन खेल गर्मजोशी से भरा रहा। बादलों की धूप-छांव और अठखेलियों के बीच वार्षिक एथलीट स्पर्धा भी गुनगुनाती रही। कुशल एवं अनुभवी सैन्य अधिकारियों तथा प्रशासकों की अभिनव उपस्थिति में ट्रैक स्पर्धा, शाॅट पुट और लंबी कूद का था जो कि सभी बारह गृहों के बीच हीट स्पर्धा और डायरेक्ट स्पर्धा के रूप में खेला गया। वरिष्ठ-कनिष्ठ, बालक-बालिकाओं के विभिन्न वर्ग में दूसरे दिन 400 मीटर, 4ग्100 मीटर, 4ग्400 मीटर की हीट स्पर्धा सम्पन्न हुई।
वहीं समाचार लिखे जाने तक ऊंची कूद की डायरेक्ट स्पर्धा का सीधा परिणाम अंकपट्ट पर दिखाई देने लगा, जिसमे कनिष्ठ बालक वर्ग में करण कुमार दास, मगध गृह तथा वरिष्ठ बालक वर्ग में आयुष कुमार, राजगीर गृह ने अपने गृह का नाम स्थिर कर लिया। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न वर्गों में 200 मीटर, 400 मीटर 1500 मीटर व भाला क्षेपण का निर्णय आना शेष था।