कोडरमा। जिले में 25 से 27 अगस्त तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान की सफलता को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी। जिसमें उपायुक्त मेघा भारद्वाज पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएमओ डब्लूएचओ डाॅ. दीपक कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पल्स पोलियो के तहत पोलियो बूथ का आयोजन करने व घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने के संबंध में जानकारी दी।
वहीं उन्होंने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य चिह्नित स्थानों पर 25 अगस्त को बूथ का आयोजन कर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसके अलावे 26 व 27 अगस्त को सहिया व सेविका के द्वारा घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। वहीं उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाया जाए।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, डीएस डाॅ. रंजीत कुमार, डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, डीआरसीएचओ डाॅ. कुलदीप कुमार, महेष कुमार, पवन कुमार, विनीत अग्निहोत्री मौजूद थे। वहीं सभी बीडीओ व सीओ आॅनलाईन के माध्यम से जुडे रहे।