झुमरीतिलैया (कोडरमा)। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यक्तिगत यूजर आईडी का प्रयोग कर अवैध रूप से रेलवे का ई-टिकट बनाने का करोबार किया जा रहा था। उक्त के सत्यापन के दौरान 28 वर्षीय शशिकांत प्रसाद पिता श्रीकांत प्रसाद डोमचांच वार्ड सं0 04 के द्वारा प्रयोग किए जा रहे लैपटाॅप को चेक किया गया तो 04 अदद व्यक्तिगत यूजर आई.डी. का प्रयोग कर काटा गया। 01 अदद अग्रिम यात्रा ई-टिकट तथा 11 अदद पूर्व की यात्रा ई-टिकट पाया गया। व्यक्तिगत यूजर आईडी पर रेलवे के ई-टिकट के बाबत पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं घर पर ही रहकर अपने लैपटाॅप से एजेन्ट आई.डी. का प्रयोग कर रेलवे ई-टिकट काटता हूं।
कभी-कभी लोभवश आकर अपने लैपटाॅप से ही पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग कर रेलवे का ई-टिकट काटता हूं। वहीं प्रथम दृष्टया रेल ई-टिकट का अवैध कारोबार पाकर उपरोक्त व्यक्ति शशिकांत प्रसाद को उसका अपराध बताते हुए 12 अदद उपरोक्त वर्णित ई-टिकट, प्रयुक्त लैपटाॅप आदि को समक्ष गवाहन जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया एवं अभियुक्त के दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रेल अधिनियम की धारा 143 का अपराध बताते हुए गिरफ्तारी रिपोर्ट बनाकर गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय रेलवे धनबाद को अग्रसारित किया गया है। सत्यापन दल में सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, शंकर कुमार, धीरज कुमार, सरवन भोला शामिल थे।