सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत हलकुशा निवासी सुरेश प्रसाद यादव ने थाने में आवेदन देकर कहा कि 7 अगस्त की संध्या 7 बजे कलीडीह निवासी रोशन कुमार और रोहित कुमार दोनों का पिता मंटूश प्रसाद यादव एवं चार अन्य लोगों ने मिलकर पेट्रोल पंप के समीप मेरे तीनों पुत्र रवि कुमार भारती, रणधीर कुमार व बंटी कुमार के साथ गाली गलौज तथा पूर्व में थाने में जो केस किया गया था, उसे वापस लेने की बात कहने लगा। बात को नहीं स्वीकार करने पर मेरे पुत्र रवि कुमार भारती पर देसी कट्टा तान दिया।
वहीं उपस्थित मेरे दो पुत्र देसी कट्टा को जप्त कर लिया। इसी दौरान पुलिस अवर निरीक्षक रोशन पासवान समेत पुलिस सशस्त्र बल पेट्रोलिंग गाड़ी उधर से गुजर रही थी और झगड़ा देख गाड़ी को रोका एवं देसी कट्टा के साथ रोहित कुमार को थाने ले गई। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य लोग भागने में सफल रहे। इस बाबत सतगावां थाना के कांड संख्या 60/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।
ज्ञात हो आवेदक सुरेश प्रसाद यादव की पत्नी बीते दिनों कंटेनर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें कंटेनर चालक के रूप में रोहित कुमार ही था। पूर्व मामला को लेकर ही विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।