कोडरमा। जगन्नाथ जैन काॅलेज झुमरीतिलैया परिसर में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की चमचमाती हुई ट्राॅफी कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया के कनीय की बहनों ने अपने नाम किया। बताते चलें कि पूरे जिले के 14 विद्यालय की बहनों ने इसमें प्रतिभागिता की थी। अपने सभी मैच एक तरफा जीतते हुए बहनों का यह दल फाइनल में भी विजयी रहा। वहीं विद्यालय के कोच धीरज कुमार पांडे और अर्चना सिन्हा के निर्देशन में अभ्यास करने वाली इस टीम के प्रदर्शन पर दर्शक भी दांतों तले अंगुली दबाकर रह गए। विद्यालय की इस टीम का नेतृत्व वर्षा कुमारी के हाथों था, जिनके कुशल रणनीति के आगे विपक्षी टीम की एक न चली।
वहीं प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि आने वाले दिनों में हमारी यह टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं अनुराग सिंह, प्रदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, विजय कुमार मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र मिश्र, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संजय महतो, मुन्ना सिंह, पवन कुमार शर्मा, उमाशंकर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, विक्रम कुमार, कुमार मुरलीधर, सुनील कुमार, श्यामदेव यादव, अशोक कुमार, शर्मिष्ठा शाहा, कुमारी रानी प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, चंद्रकावेरी निहाल, सोनी कुमारी, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनिया, रानी कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।