कोडरमा। विधायक डाॅ. नीरा यादव महामहिम राज्यपाल से मिली और ज्ञापन सौंप कर जेजे काॅलेज समेत जिले के सभी डिग्री कालेजों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ही रहने देने की मांग की। वहीं राज्यपाल को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एक साजिश के तहत जिले के एकमात्र अंगीभूत काॅलेज जगन्नाथ जैन काॅलेज समेत जिले के सभी डिग्री काॅलेजों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से हटाकर गिरिडीह में बनाये जा रहे नए विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि कोडरमा से हजारीबाग की दूरी महज 60 किलोमीटर है, वहीं गिरिडीह की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। सरकार के इस निर्णय से जिले के हजारों गरीब छात्रों को काफी परेशानी होगी, ऐसे में जिले के गरीब छात्रों की परेशानी को देखते हुए जेजे काॅलेज समेत जिले के सभी डिग्री काॅलेज को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यथावत रहने दिया जाय।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now