कोडरमा। महामहिम राज्यपाल से मिलने के उपरांत विधायक डाॅ. नीरा यादव ने जिले के खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह एमडी झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अविनाश कुमार से मिली और लचर विद्युत व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब इसमे सुधार लाने की मांग की। वहीं विधायक ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को कहा की जिले में थोड़ी सी बारिश होने पर भी घण्टों बिजली आपूर्ति बन्द कर दिया जाता है, झुमरी तिलैया का साईं पाॅवर सब स्टेशन बारिश के पानी से डूबा रहता है, शहरी क्षेत्रों में 20-20 घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप्प रहता है, ट्रांसफार्मर में एबी स्विच भी नही लगाया गया है।
जिस कारण थोड़ी सी खराबी होने पर पूरे सब स्टेशन का लाइन काट दिया जाता है। वहीं विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोग बिजली का बिल समय पर भुगतान करते हैं तो उन्हें निर्बाध बिजली मिलना चाहिए, जिसके बाद प्रधान सचिव ने विभागीय अधिकारियों से बात कर व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने का आश्वासन दिया। वहीं प्रधान सचिव ने कहा कि आगे से साईं फीडर में जलजमाव होने पर आधे घण्टे के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था कर शहर को बिजली आपूर्ति की जाएगी।