कोडरमा। जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं शुक्रवार को सतगावां प्रखंड के कटैया, डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह, कोडरमा प्रखंड के करमा, चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पूर्वी, जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी व जयनगर पश्चिमी और मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो ऊतरी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बच्छेडीह व कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई। उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपायुक्त ने शिविर में आये आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की अनोखी पहल है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन अपनी अपनी समस्या को सीधा रख सकते हैं, जिसका समाधान त्वरित गति से किया जाता है। उन्होंने कहा कि आपलोग अपनी-अपनी समस्या आवेदन के माध्यम से करें, ताकि आपकी समस्याओं को त्वरित गति से समाधान किया जा सके और इसकी माॅनिटारिंग किया जा सके। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल हों और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लें।
वहीं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ उठायें।
वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि शिविर में अलग-अलग विभाग के स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जहां योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। सभी आमजन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।
जिले के सभी प्रखंडों के ग्राम व पंचायत में आज लगेगा शिविर
सतगावां प्रखंड के मीरगंज, डोमचांच प्रखंड के ढाब व बंगाखलार, कोडरमा प्रखंड के डुमरडीहा, चंदवारा प्रखंड के खांडी, जयनगर प्रखंड के करियावां व हिरोडीह और मरकच्चो प्रखंड के मुर्कमनाय में आज शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में विभिन्न विभागों का लगाये गये स्टाॅल
शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत योजनाओं से संबंधित स्टाॅल लगाये गये। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। वहीं उपायुक्त ने आमजनों का योजना का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
आन द स्पाॅट परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज द्वारा लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। बच्चियों के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं एक बच्चे की मुंहजुठी करायी गयी। वहीं जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों को स्वरोजगार करने हेतु चेक प्रदान किया गया। मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड वितरण किया गया। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बीडीओ, सीओ समेत अन्य लोग मौजूद थे।