कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में संस्कृत दिवस के अवसर पर श्लोक वाचन प्रतियोगिता, शुभकामना पत्र लेखन प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह प्रतियोगिता संस्कृत शिक्षक संजय कुमार मिश्रा और सुनील पाठक की देखरेख में हुई।
श्लोक वाचन प्रतियोगिता के वर्ग 5 और 6 के बच्चों में एहम बर्णवाल, शिशिर काना, आशी मोदी, आद्य शर्मा, अवंतिका कुमारी, प्रत्यूषा शर्मा, सृष्टि मिश्रा, वर्ग 8 में सोनू पांडेय, सेजल सोनी और रानी कुमारी, शुभकामना पत्र लेखन में आकाश आर्य, गौरव आर्य, आयशा परवीन, चित्रांकन प्रतियोगिता में रिद्धिमा कुमारी, जय श्री पांडेय, आयुषी कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। जबकि राखी मेकिंग में प्रतिष्ठा कुमारी, परी कुमारी, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, प्राची कुमारी और शिफा नाज भी अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका सीमा जैन और जेपी सिंह ने निभाई। मौके पर संस्कृत शिक्षक संजय कुमार मिश्रा और सुनील पाठक ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।
यह सरल और सुबोध और सुमधुर है, यह वैज्ञानिक भाषा भी है। आयोजन को सफल बनाने में कोआॅर्डिनेटर आशुतोष कुमार गौतम, सीसीए इंचार्ज किशोर कुणाल, राहुल कुमार, अनमोल रतन, हंसपाल कुमार, रजनी बाला, रमेश कुंज, सुजीत प्रताप, सोमा पाल सहित अन्य शिक्षकों और बच्चों का का योगदान रहा। वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी।