WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश के आलोक में महिला थाना पुलिस के द्वारा झुमरीतिलैया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को आपातकालीन सेवाओं डायल 112 ,100 और 1930 के साथ साथ यातायात नियमों, साइबर धोखधड़ी और व्यक्तिगत सुरक्षा के बाबत जागरूक किया। पुलिस ने बच्चों को बताया कि किस आपातकालीन परिस्थितियों में कौन से नम्बर डायल कर पुलिस से सहायता ली जा सकती है, इसके अलावे उन्हें बैड टच, गुड टच पर विस्तृत जानकारी देकर उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, इसके अलावे उन्हें यातायात के नियमों के पालन करने, साइबर धोखाधड़ी के प्रति सजग रहने आदि की जानकारी दिया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों और छात्र छात्राओं के अलावे शिक्षक आदि मौजूद थे।