सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम कुमार की अध्यक्षता में उनके आवास मरचोई में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श एवं आपसी संगठन बनाए रखने के लिए चर्चा की गई। बता दें कि झारखंड राज्य मुखिया संघ के आवाहन पर त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के पांच सूत्री मांगों को लेकर संघ के बैनर तले तमाम मुखिया वेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार के अपेक्षित रवैया पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास की सोच तभी धरातल पर उतरेगी, जब राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि शीघ्र जारी की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह के आकस्मिक मृत्यु एवं दुर्घटना की स्थिति में आश्रित को 30 लाख रुपए का मुआवजा देने एवं केरल की तर्ज पर प्रमुख का मानदेय पचास हजार रुपया, मुखिया का तीस हजार, उप मुखिया का पंद्रह हजार एवं वार्ड सदस्य का दस हजार रुपए मानदेय देने एवं अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जैसी सरकारी योजना में पंचायत जनप्रतिनिधियों व उनके परिवार को भी शामिल करने की मांग की। इसके अलावा कार्यकाल समाप्त होने पर पेंशन की व्यवस्था लागू करने की भी मांग प्रमुखता से उठाई गई।
मौके पर रामावतार चैधरी, धनंजय यादव, उत्तम कुमार, सदानंद यादव, अमर कुमार, विनोद यादव, शंकर यादव, मथुरा प्रसाद यादव, सुनील सिंह, नारायण राय, नंदलाल साव, नईम उदीन, बबलू सिंह, रणधीर कुमार, के आलावे कई प्रतिनिधि मौजूद थे।