कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बीती रात करंट लगने से इकबाल खान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही इकबाल का शव परिजनों को सौंपा गया, परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर एनएच 20 को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। वहीं सड़क पर बीचो-बीच शव रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और फोरलेन निर्माण कंपनी के साथ बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। दरअसल जिस जगह पर घटना घटी वहां से ठीक बगल में इकबाल का घर था और निर्माण कंपनी की ओर से फोरलेन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा था।
निर्माण कार्य में लगे बांस भीगे हुए थे, जो दूसरी तरफ से 33 हजार वोल्ट तार से सटा हुआ था, जिसकी चपेट में आते ही इकबाल को जोरदार झटका लगा और वहीं पर उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर एक तरफ फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पुल और रिहायसी इलाके के बीच काफी कम जगह में 33 हजार वोल्ट का तार गुजर है, जो लगातार हादसो को आमंत्रण दे रहा है। इससे पहले भी इसी स्थान पर दो और लोगों की मौत करंट लगने से हुई थी। इसके बाद भी एतिहातन कोई कदम नहीं उठाया गया। जाम के कारण रांची पटना मुख्य मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।
आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ 33 हजार वोल्ट तार हटाने की मांग पर अड़े हैं। फिलहाल मौके पर कोडरमा सीओ व पुलिस पहुंच चुकी थी और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। अंत में काफि समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया।