झुमरीतिलैया (कोडरमा)। दैनिक वेतनभोगी, संविदाकर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थाई करने, शत प्रतिशत मानदेय या वेतन राज्य सरकार द्वारा आवंटित करने, नियमानुसार प्रोन्नति देने, पीएफ भविष्य निधि और ईएसआई का लाभ देने, जीवन बीमा से जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा के तहत सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने आदि छह सूत्री मांगों को लेकर निकायकर्मियों की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में झुमरीतिलैया नगर पर्षद के दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी, ड्राइवर, सफाई जमादार के साथ संविदा पर काम कर रहे कार्यालय कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण शहर की साफ सफाई एवं नगर पर्षद कार्यालय में आम नागरिकों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है।
राज्यभर में कार्यरत कार्यालय स्टाफ, सफाईकर्मी, सुपरवाइजर, ड्राइवर सहित दस हजार नगर निकाय कर्मियों ने झारखंड लोकल बाॅडीज इम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले 23 अगस्त से ही राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। धरना को लोकल बाॅडीज इम्पलाइज फेडरेशन के कार्यक्रम में महादेव यादव, संजीव पांडेय, राजू राम, संतोष दास, सुभाष कुमार, रविशंकर रविदास, भूनेश्वर साव, विमल शर्मा, उपेन्द्र रविदास, महेन्द्र दास, लखन दास, मिथिलेश भूइयां, राजू मेस्तर, बिनोद राम, आशा, लीला, सुनीता, रूपा, आकाश कुमार, दिनेश रविदास अर्जुन भूइयां सहित दर्जनों निकाय कर्मी मौजूद थे।